Advertisement
मौर्य एक्सप्रेस में वसूली करते फर्जी टीटीई हुआ गिरफ्तार
बरौनी जंक्शन पर की गयी गिरफ्तारी, की जा रही है पूछताछ फर्जी टीटीई की पहचान मुजफफरपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी. बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर रविवार को जीआरपी ने 15027 मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलयात्रियों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक फर्जी टीटीई को […]
बरौनी जंक्शन पर की गयी गिरफ्तारी, की जा रही है पूछताछ
फर्जी टीटीई की पहचान मुजफफरपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी.
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर रविवार को जीआरपी ने 15027 मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलयात्रियों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया है.
फर्जी टीटीई के पास से पुलिस ने काला कोट, नकली बैच और लाइसेंस बरामद किया है. जीआरपी थाने में गिरफ्तार फर्जी टीटीई से पुलिस पूछताछ कर रही है. रनिंग ट्रेन में काला कोट व नकली बैच लगाकर रेलयात्रियों से अवैध वसूली कर रुपये ठगने के आरोप में जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बरौनी जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में फर्जी टीटीई की गिरफ्तारी की खबर से हाजीपुर रेलवे जोन में हड़कंप मच गया. जीआरपी बरौनी ने बताया कि किऊल-बरौनी रेलखंड पर मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच संख्या बी-वन में फर्जी टीटीई रेलयात्रियों को डरा-धमका कर रुपये ठग रहा था. ट्रेन में सफर कर रहे पीड़ित रेलयात्रियों ने घटना के संबंध में एस्कॉट टीम और ड्यूटी पर तैनात असली टीटीई से शिकायत की. बाद में सोनपुर कंट्रोल और रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर ट्रेन के बरौनी जंक्शन पर पहुंचते ही जीआरपी ने फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया.
जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी टीटीई की पहचान मुजफफरपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में की गयी. ट्रेन के एसी कोच में ड्यूटी पर तैनात टीटीई धनबाद निवासी रणधीर प्रसाद सिंह की शिकायत पर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रेल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मौर्य एक्सप्रेस के एसी कोच में फर्जी टीटीई द्वारा रेलयात्रियों से रुपये ठगने की सूचना से रेल प्रशासन में सनसनी फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement