21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से कौमी एकता का दिया संदेश

विशेष प्रभात सभा में बच्चों ने राष्ट्र एकता की ली शपथ सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वैच्छिक दान दिया बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में कौमी एकता सप्ताह के तहत भाषाई एकता को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों एवं उनके अभिभावकों के लिए नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.वहीं दूसरी ओर बीआरडीएवी स्कूल में बच्चों ने […]

विशेष प्रभात सभा में बच्चों ने राष्ट्र एकता की ली शपथ

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वैच्छिक दान दिया
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी में कौमी एकता सप्ताह के तहत भाषाई एकता को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों एवं उनके अभिभावकों के लिए नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.वहीं दूसरी ओर बीआरडीएवी स्कूल में बच्चों ने अपनी कलाकृति से कौमी एकता का प्रदर्शन बोर्ड प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया. बच्चों ने विशेष प्रभात सभा में राष्ट्र एकता की शपथ ली. बीआरडीएवी की प्राचार्या अंजली ने बच्चों को आपसी एकता एवं सद्भाव के लिए प्रेरित किया.
पीके सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा विजयी टीम को पुरस्कृत किया. केंद्रीय विद्यालय, रिफाइनरी टाउनशिप के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी सद्भावना का प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्कूल की प्रचार्या अनुपमा ने बच्चों के बीच एकता की भावना की सराहना की और उन्हें एकता की शपथ दिलवायी. इसके साथ ही सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री एल एन प्रसाद ने स्वैच्छिक दान की शुरुआत कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर अंशदान करें. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन),मानस बरा एवं महाप्रबंधक (वित्त), एस के मनोचा ने भी सहयोग दिया.
इस वर्ष भी बरौनी रिफाइनरी के कर्मचारियों ने आज के दिन अंशदान जमाकर नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हार्मोनी को वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए प्रदान करते हैं. उक्त बातों की जानकारी सहायक प्रबंधक (कॉरपोरेट संचार)अंकिता श्रीवास्तव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें