बलिया : बलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुसैनीचक से शुक्रवार को पॉस्को एक्ट के आरोपित एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हुसैनीचक निवासी मो मोहिउद्दीन की पत्नी हसीना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर की एक नाबालिग लड़की के द्वारा बेगूसराय न्यायालय में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था. न्यायालय ने मटिहानी थाने को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.
जिसमें मेडिकल के बाद लड़की गर्भवती पायी गयी. उन्होंने बताया कि पूर्व में आरोपित के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. मामले का अनुसंधान कर रहे बलिया एसडीपीओ रंजन कुमार के द्वारा किये गये अनुसंधान में आरोप को सही पाये जाने पर उन्होंने हसीना खातून एवं उसके पुत्र मो मुर्शीद को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. जिस आदेश के अनुपालन में बलिया पुलिस ने हसीना खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं मो मुर्शीद फरार होने में सफल रहा.