माउस का क्लिक बटन दबाते ही स्क्रीन पर दिखेगी भगोड़े पुलिसकर्मियों की कुंडली
Advertisement
ड्यूटी के समय मटरगश्ती करनेवाले पुलिसकर्मियों की होगी पहरेदारी
माउस का क्लिक बटन दबाते ही स्क्रीन पर दिखेगी भगोड़े पुलिसकर्मियों की कुंडली बेगूसराय : हाइटेक हो रहे जमाने का असर बेगूसराय पुलिस महकमा पर भी दिखने लगा है. ड्यूटी अवधि में मटरगश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस महकमा की सख्त पहरेदारी रहेगी. जिले में पदस्थापित जवान व पुलिस पदाधिकारी वर्तमान में कहां ड्यूटी कर […]
बेगूसराय : हाइटेक हो रहे जमाने का असर बेगूसराय पुलिस महकमा पर भी दिखने लगा है. ड्यूटी अवधि में मटरगश्ती करने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस महकमा की सख्त पहरेदारी रहेगी. जिले में पदस्थापित जवान व पुलिस पदाधिकारी वर्तमान में कहां ड्यूटी कर रहे हैं या फिर पुलिस लाइन में कितने पुलिस जवान और पुलिस पदाधिकारी रिजर्व में हैं, यह पता लगाना अब आसान होगा. इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने एक ऐसा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को लांच किया है, जिसमें माउस के बटन क्लिक करते ही कंप्यूटर के स्क्रीन पर जिले में तैनात सभी पुलिस जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों की कुंडली उपलब्ध हो जायेगी.
इस तकनीक के जरिये एसपी तत्काल यह जान पायेंगे कि किस जवान और पुलिस पदाधिकारी किस तरह का ट्रेंड है. साथ ही भगोड़े पुलिसकर्मियों के बारे में भी तत्काल जानकारी मिल पायेगी. जिले में इस सॉफ्टवेयर के लग जाने के बाद पुलिस लाइन से ड्यूटी लगाये जाने के मामले में हाकिमों की मनमानी पर भी रोक लग जायेगी.
कंप्यूटर पर अपलोड रहेगा पुलिसकर्मियों का डाटा :सॉफ्टवेयर कैसे काम करेगा, इसको लेकर एसपी को प्रशिक्षित करने का काम भी राज्य पुलिस मुख्यालय ने पूरा कर लिया है. राज्य पुलिस मुख्यालय के तैयार सॉफ्टवेयर में जिले के सभी पुलिसकर्मियों के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों का ब्योरा उपलब्ध रहेगा. इसमें पुलिस जवान के उम्र, विशेष योग्यता, दक्षता, कहां पदस्थापन हैं और कितने दिनों से हैं यह सभी दर्ज रहेगा. किसी विशेष परिस्थिति में एसपी कहीं आवश्यक बल भेजने के लिए पुलिस लाइन के भरोसे नहीं रहेंगे, बल्कि वे अपने कंप्यूटर का माउस क्लिक करते ही तत्काल जान जायेंगे कि उनके पास कितने पुलिस बल पुलिस लाइन में उपलब्ध है. अब इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से एसपी बिना पुलिस लाइन को सूचना दिये जवानों व पदाधिकारियों को न सिर्फ कहीं प्रतिनियुक्त कर सकेंगे, बल्कि वे सीधे उनका कमान भी काट सकेंगे.
रोटेशन सिस्टम का किया जायेगा पालन:कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्यूटी के दौरान रोटेशन सिस्टम का भी पालन किया जायेगा. यह सॉफ्टवेयर दिसंबर से काम करने लगेगा. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस सॉफ्टवेयर को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. बेगूसराय जिले में विभाग का यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर जनवरी, 2018 से काम करने लगेगा.
जिले में पुलिस पदाधिकारियों का डाटा
पद स्वीकृत पदस्थापन
एसपी 01 01
एएसपी 00 01
एएसपी अभियान 01 00
एसडीपीओ 07 07
परिचारी प्रवर 03 00
सर्किल इंस्पेक्टर 22 22
सूबेदार 06 02
परिचारी 09 00
पुअनि 186 132
आशु पुअनि 03 01
पद स्वीकृत पदस्थापन
सअनि 160 155
आशु सअनि 07 00
टंकक सअनि 02 02
सशस्त्र हवलदार 124 90
चालक हवलदार 19 08
साधारण हवलदार 63 10
आयुध हवलदार 02 00
सशस्त्र सिपाही 860 594
साधारण सिपाही 340 131
कंप्यूटर ऑपरेटर 14 00
क्या कहते हैं अधिकारी
ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों पर सख्त पहरा रहेगा. मटरगश्ती करनेवाले पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने में राज्य पुलिस मुख्यालय की यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement