बेगूसराय : रजौड़ा-सिकंदरपुर निवासी फूचो राय की पीट कर हुई हत्या के कारणों का राज खुल रहा है. अनुसंधान में यह खुलासा हो रहा है कि पैसे की लेन-देन के विवाद में दोस्तों ने ही फूचो को मौत के घाट उतारा था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपित रजौड़ा निवासी रविश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं चंदन पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा है. इस मामले की मॉनीटरिंग एएसपी मिथिलेश कुमार कर रहे हैं. ज्ञात हो कि 14 नवंबर की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में एसएच-55 किनारे अवैध ताड़ी की दुकान में ताड़ी पीने के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने 35 वर्षीय फूचो की पीट-पीट कर हत्या कर दी था. घटना के बाद लोगों ने लूट के विरोध करने पर हत्या का अंजाम देने की बात बतायी थी. लेकिन अनुसंधान में पैसे के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है.
थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि फूचो ने रविश से 30 हजार रुपये उधार लिया था. हाल ही में उसने अपनी जमीन बेची थी. ताड़ी दुकान में दोनों की मुलाकात हो गयी. बकाया पैसे मांगने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में 35 वर्षीय फूचो राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.