बेगूसराय : राजकीय कल्पवास मेला में कल्पवासियों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण एक कल्पवासी पुरुष की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. दरभंगा जिले के ढाडी थाना क्षेत्र के झंझारपुर निवासी तेजनारायण झा अपनी पत्नी पवित्री देवी एवं पुत्री ललिता देवी के साथ सिमरिया धाम में कल्पवास के लिए आये थे. परिजनों ने बताया कि 31 अक्तूबर की रात अचानक तेजनारायण झा की तबियत बिगड़नी शुरू हो गयी.
तेजनारायण झा के साथ कल्पवास करने पहुंचे परिजन इलाज के लिए पहले कैंप ले गये. सिमरिया धाम में लगे मेडिकल कैंप में दवाई दी गयी लेकिन कल्पवासी पुरुष की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया. जब परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कैंप से एंबुलेंस की मांग की.जिस पर मेडिकल कैंप में मौजूद लोगों ने पहले तो एंबुलेंस देने से आनाकानी की.फिर काफी आग्रह करने के बाद एंबुलेंस सेवा दी गयी. परिजनों ने बताया कि एंबुलेंसकर्मी मरीज को गेट पर उतार कर भाग गये.
जैसे-तैसे कर जब पुर्जा कटा कर अस्पताल में भर्ती हुआ तो डॉक्टरों ने कल्पवासी को मृत घोषित कर दिया.अपने पिता के मौत की खबर सुनकर पुत्री चीत्कार मार कर रोने लगी. शव वाहन के इंतजार में दरभंगा की कल्पवासी महिला तकरीबन तीन घंटे तक अस्पताल में इंतज़ार करती रही. जिसके बाद एक मीडिया कर्मी के हस्तक्षेप पर सिविल सर्जन, डीएस एवं अन्य डॉक्टरों ने पीडि़त कल्पवासी परिजनों को शव वाहन मुहैया कराया .