35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से गयी पांच लोगों की जान

बेगूसराय : छठ के दौरान अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा पोखर में अर्घ्य देने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. […]

बेगूसराय : छठ के दौरान अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा पोखर में अर्घ्य देने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चा डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. मृतक रामप्रवेश सदा का पुत्र बिरजू कुमार है. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ निरंजन कुमार भी उपस्थित थे. जदयू नेता सह पंसस सुरेश तांती, भाजपा नेता मंटुन मिश्रा ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय पंचायत के अंबा गांव में 26 अक्तूबर को छठ पूजा के लिए घाट की साफ-सफाई के दौरान बलान नदी में डूबने से करीब 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों के करुण-क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बलान नदी में युवक के डूबने की घटना से छठ पूजा का उत्सवी माहौल गम में तब्दील हो गया. घटना के बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वार्थ पासवान ने बताया कि मृत युवक की पहचान सुमन महतो के पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गयी. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व के अवसर पर शुक्रवार की सुबह हिराटोल घाट पर स्नान करने के क्रम में एक बालक के डूब जाने से मौत हो गयी.

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के वक्त यह मनहूस खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के करुण क्रंदन से घाट पर खुशी का माहौल मातम में बदल गया. ग्रामीणों के सहयोग से कुछ देर बाद ही बालक के शव को बरामद कर लिया गया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि उक्त बालक नावकोठी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी बूटलाल पोद्दार का 14 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार अपने मां के साथ दिल्ली में रहता था.

कुछ दिन पूर्व वह बलिया प्रखंड के पोखड़िया गांव में एक श्राद्ध कर्म में भाग लेने अपने ननिहाल आया था. श्राद्ध कर्म संपन्न हो जाने के बाद छठ पर्व में शामिल होने अपने नाना चंदर पोद्दार के साथ हिराटोल ओमप्रकाश पोद्दार के यहां आया था. चंदर पोद्दार रिश्ते में ओमप्रकाश पोद्दार का साला है. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के कुछ देर बाद ही विक्रम के डूबने की खबर मिली. ग्रामीण तुरंत पानी के अंदर उसकी खोज में जुट गये और उसे पानी से बाहर निकाल लिया गया. पूर्व मुखिया हिराटोल निवासी बालेश्वर आजाद ने बताया कि घाट पर प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी न तो बैरिकेडिंग और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गयी थी. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के सोनमा गांव में छठ घाट पर शुक्रवार की सुबह अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. उक्त युवक दिनेश पाल का 20 वर्षीय पुत्र राजवल्लभ कुमार बताया जाता है.

वह परिवार व गांव के अन्य लोगों के साथ पोखर में नहाकर छठव्रतियों को अर्घ देने के लिए पानी में तैर रहा था .जिस क्रम में गहरी खायी में चला गया, जहां वह डूब गया. जब तक पोखर में तैर रहे अन्य लोगों के द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से छठ घाट पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव कुमार एवं बखरी थानाध्यक्ष शरत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त युवक की लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व को लेकर दंड प्रणाम के दौरान कुआं में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना चेरियाबरियापुर थाना के खांजहांपुर-करोड़ में घटी. मृतक स्व सीताराम पासवान के 45 वर्षीय पुत्र कमल पासवान है. इस मनहूस खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल में गहमा-गहमी की स्थिति बनी ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें