Advertisement
प्रेम-प्रसंग में हुई कृष्ण की हत्या, दो हुए गिरफ्तार
17 जुलाई को हुई थी हत्या की घटना खोदावंदपुर : चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के रामपुरघाट गांव निवासी रामध्यान महतो के पुत्र कृष्ण कुमार की खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में विगत 17 जुलाई को हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस हत्याकांड के दो आरोपितों को […]
17 जुलाई को हुई थी हत्या की घटना
खोदावंदपुर : चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के रामपुरघाट गांव निवासी रामध्यान महतो के पुत्र कृष्ण कुमार की खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में विगत 17 जुलाई को हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
इस हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में फफौत पंचायत के मटिहानी गांव निवासी रामसागर पंडित का पुत्र पंकज पंडित तथा समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत नरहन स्टेट निवासी रामेश्वर ठाकुर का पुत्र अवधेश कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.
इन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद यूनिनॉर सीम कार्ड के कॉल डिटेल्स व मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले का खुलासा किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेम -प्रसंग में कृष्ण कुमार की हत्या की गयी. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हत्यारों ने शव को मटिहानी-मालपुर बहियार में फेंक दिया था. उसने बताया कि मृतक के पिता ने खोदावंदपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था
जिसमें फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी राजाराम महतो एवं उनके पुत्र राकेश कुमार समेत कई अन्य को नामजद किया था. घटनास्थल से बरामद युवती की फोटो की पहचान तारा गांव निवासी राजाराम महतो की पुत्री एवं सिम कार्ड विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट निवासी अवधेश कुमार के नाम से तहकीकात के दौरान मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement