25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरियाधाम के विकास का दिया भरोसा

बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक के लिए जनवरी में बनायी जायेगी मानव शृंखला श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश विपिन कुमार मिश्र बेगूसराय : सिमरिया धाम में तुलार्क महाकुंभ का आगाज हो चुका है. इस आयोजन के बाद सिमरिया की महत्ता न सिर्फ बढ़ गयी वरन इतिहास के पन्नों […]

बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक के लिए जनवरी में बनायी जायेगी मानव शृंखला
श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
विपिन कुमार मिश्र
बेगूसराय : सिमरिया धाम में तुलार्क महाकुंभ का आगाज हो चुका है. इस आयोजन के बाद सिमरिया की महत्ता न सिर्फ बढ़ गयी वरन इतिहास के पन्नों में भी इस आयोजन का नाम अंकित हो गया. इस महाकुंभ का उद्घाटन करने पहुंचे नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही लोगों में विकास की आस जग गयी कि अब सिमरिया धाम को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता है. अपने संबोधन में सीएम ने भी इस बात पर मुहर लगा दी कि आस्था के इस केंद्र को सरकार विकसित करने में कोई चूक नहीं करेगी.
वर्ष 2011 में ही अर्धकुंभ के आयोजन से हो गया था आगाज:
वर्ष 2011 में सिमरिया धाम में अर्धकुंभ का आयोजन किया गया था. इस मौके पर भी एक माह तक लाखों श्रद्धालु राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंच कर गंगा में डूबकी लगायी थी. उस दिन से वर्ष 2017 में महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी थी.
इस बात की चर्चा सीएम ने सिमरिया आगमन के दौरान करते हुए कहा कि जब अर्धकुंभ का आयोजन यहां किया गया था तोकुछ संतों के बीच ही इस बात को लेकर मतभेद हो गया था. इसके बाद भी लोग संकल्पित रहे और आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि यह आस्था का चीज है. सरकार इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं मानती है. सरकार का कर्तव्य बनता है कि जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु व संत उपस्थित होंगे तो उनकी पूरी व्यवस्था करना हमारा फर्ज है. इसी के तहत हमने व्यवस्था भी उपलब्ध करायी. उन्होंने कहा कि आज हमें सुखद अनुभव हो रहा है कि इस मंच पर देश के बड़े-बड़े साधु-संत एकजुटता के साथ इस आयोजन में न सिर्फ लगे हुए हैं वरन उपस्थित हुए हैं.
औद्योगिक नगरी के रूप में शुमार है इलाका:सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कृपा से यह इलाका औद्योगिक नगरी के रूप में शुमार है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग मेहनती हैं.
शिक्षा,कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में यहां के लोगों ने तरक्की की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द का केंद्र रहा है. उन्होंने इस आयोजन की चर्चा करते हुए कहा कि इस आयोजन को राजनीति से लेना-देना नहीं है. यह समाज सुधार का काम है. इसमें हर लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है . उन्होंने कहा कि सरकार सिमरिया धाम में मौलिक जरूरतों को पूरा कर बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करेगी.
दिन के एक बज कर 18 मिनट पर सिमरिया धाम पहुंचे सीएम :तुलार्क महाकुंभ का उद्घाटन करने के लिए दिन के एक बज कर 18 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सिमरिया धाम पहुंचे.
हेलीपैड पर कुंभ सेवा समिति के सदस्यों, विभिन्न पार्टी के नेताओं, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. जहां उन्होंने कुंभ का ध्वजारोहण कर इस कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया. उसके बाद मुख्यमंत्री सभा मंच तक पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व से बैठे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये संतों से मिले. इसके बाद कुंभ सेवा समिति के द्वारा सीएम समेत अन्य संतों का सम्मान किया गया.
अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएम का किया स्वागत:मंच पर पहुंचने के बाद सीएम का अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया. मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंहा, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, विधायक रामदेव राय, वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र पासवान, विधान पार्षद नीरज कुमार, दिलीप चौधरी, बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, भूमिपाल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रजनीकांत पाठक, शंभु कुमार, कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर नलिनी रंजन सिंह, रजनीश कुमार,डॉक्टर रामप्रवेश प्रसाद, अशोक सिंह, आभा सिंह, विकास कुमार, रामाशीष सिंह समेत अन्य लोगों ने सीएम का स्वागत किया.
सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी व नशामुक्त समाज की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने इस अभियान में सरकार का न सिर्फ साथ दिया वरन चार करोड़ लोगों ने मानव शृंखला बना कर इस अभियान को पूर्ण रूपेण सफल बनाया. उसी तरह से हमारा अगला अभियान बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने की है. इस मंच से हम लोगों से अपील करते हैं कि 21 जनवरी 2018 को इस अभियान को लेकर मानव शृंखला बनायी जायेगी जो पिछले मानव शृंखला का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लोग आगे आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें