बेगूसराय : ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बहाली के लिए लिये जा रहे ऑनलाइन आवेदन के कारण मुख्य डाकघर में प्रतिदिन अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जुट रही है. जिससे पोस्ट-ऑफिस परिसर में काफी अफरा-तफरी मची हुई है. ग्रामीण डाक सेवक की 1764 पदों पर बहाली के लिए काफी संख्या में युवक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं .
ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 रुपये की डाकघर से चालान कटाने पर ही ऑनलाइन आवेदन संभव हो पाता है. जिसके वजह से प्रत्येक दिन डाकघर का गेट खुलने से पूर्व ही काफी संख्या में अभ्यर्थी जुटे रहते हैं. सुबह दस बजे जैसे ही गेट खुलता है अभ्यर्थियों में कतार में आगे जगह बनाने को लेकर काफी जद्दोजहद शुरू हो जाती है. जिससे अफरा-तफरी मची रहती है. भीड़ के अनुपात में सुरक्षा बलों की कमी देखी जा रही है. आवेदकों का कहना है कि, कहने को दो काउंटर बनाये गये हैं. लेकिन कभी-कभी एक ही काउंटर पर चालान काटे जाते हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि काउंटर कम होने से घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है.