10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास मेले में गंगा महा आरती शुरू

आस्था. महा आरती देखने के लिए पहले ही दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जला कर महाआरती का किया आगाज कुंभ सेवा समिति ने सभी अतिथियों का िकया स्वागत बरौनी( नगर) : कुंभ राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है और यह जनमानस को सांस्कृतिक व अाध्यात्मिक एकता से आबद्ध करती […]

आस्था. महा आरती देखने के लिए पहले ही दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जला कर महाआरती का किया आगाज
कुंभ सेवा समिति ने सभी अतिथियों का िकया स्वागत
बरौनी( नगर) : कुंभ राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है और यह जनमानस को सांस्कृतिक व अाध्यात्मिक एकता से आबद्ध करती है.सिमरिया में अर्धकुंभ के बाद पूर्ण कुंभ का आयोजन देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का मार्ग एक बार फिर प्रशस्त करेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहीं. इसके पूर्व सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज की उपस्थिति में दीप जला कर उन्होंने कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती का उत्सवी आगाज किया. कुंभ सेवा समिति के महासचिवरजनीश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सिमरिया धाम को आदि कुंभस्थली के रूप में देश व दुनिया के मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने के लिए कुंभ सेवा समिति प्रयासरत है.
और यह हम सबके सामूहिक सहयोग से ही संभव है.
उन्होंने कहा कि सिमरिया के विलुप्त कुंभ परंपरा को पुर्नस्थापित करने के प्रयास में स्वामी चिदात्मनजी महाराज के अवदानों का समाज सदा ऋणी रहेगा. जिन्होंने आनेवाली पीढ़ियों को उस पर गौरवान्वित करने का संकल्प लिया है.
गंगा महाआरती के उद्घाटन के मौके पर नगर विधायक अमिता भूषण, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, बछवाड़ा विधायक रामदेव राय, सदर एसडीओ जनार्दन कुमार, बरौनी थर्मल महाप्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद सिंह, सर्वेश कुमार सिंह,बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार,जीरोमाइल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया.वहीं सर्वमंगला के रवींद्र ब्रह्मचारी द्वारा भी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें