10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया में बसने लगा साधु-संतों का डेरा

बरौनी( नगर) : सिमरिया में 6 अक्तूबर से शुरू होने वाले राजकीय कल्पवास मेले को लेकर सिमरिया घाट में विभिन्न खालसाओं के संत-महात्माओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रो इंद्रकांत झा, उपाध्यक्ष दिनेश राय और सचिव रामजी झा ने बताया कि अब तक लगभग साठ की संख्या में […]

बरौनी( नगर) : सिमरिया में 6 अक्तूबर से शुरू होने वाले राजकीय कल्पवास मेले को लेकर सिमरिया घाट में विभिन्न खालसाओं के संत-महात्माओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रो इंद्रकांत झा, उपाध्यक्ष दिनेश राय और सचिव रामजी झा ने बताया कि अब तक लगभग साठ की संख्या में विभिन्न साधु-संतों व महात्माओं का खालसा सिमरिया कल्पवास मेला में पहुंच चुका है,

जिसमें नित्यानंद सेवा खालसा के लाडली दास, उड़ीसा खालसा के गजाधर दास, राम निहोरा सेवा शिविर के बौआ हनुमान, नवादा आश्रम के सूर्यकांत दास उर्फ फलाहारी बाबा, विष्णुदेवाचार्य, अवध किशोर दास, श्याम दास सहित अन्य सिमरिया घाट पहुंच गये हैं. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से जगह आवंटित कर दिया गया है, जहां खालसाओं द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार पंडाल और छोटी-छोटी कुटिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

वहीं करीब एक हजार की संख्या में कल्पवासी जो अपने-अपने गुरुओं की खालसाओं में पर्णकुटीर बनाकर रहेंगे,पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कल्पवास क्षेत्र में पीएचइडी विभाग द्वारा अब तक लगभग साठ की संख्या में चापाकल लगाया जा चुका है,आगे कार्य प्रगति पर है. वहीं क्षतिग्रस्त स्थायी शौचालयों की मरम्मत और अस्थायी शौचालय के निर्माण कार्य की गति धीमी होने के कारण सिमरिया घाट पहुंच चुके कल्पवासी खुले में शौच करने को विवश हो रहे हैं.

जबकि कल्पवासियों की सुरक्षा के लिए चकिया ओपी प्रभारी राजरतन लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. घाट किनारे लगी दूकानों को एक जगह और एक लाइन में व्यविस्थत करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.बरौनी पीएचसी प्रभारी डॉ मणिभूषण शर्मा कल्पवास मेला क्षेत्र पहुंच कर अस्पताल के लिए बनाये जा रहे स्थल का निरीक्षण किया. विदित हो कि इस बार मुख्य अस्पताल में सारी आवश्यक सुविधाओं के साथ मरीजों के लिए 45 बेड उपलब्ध रहेंगे. जहां तीन शिफ्टों में डॉक्टर के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे. इसके अलावा कल्पवास क्षेत्र में चार प्राथमिक उपचार केंद्र भी खोला जायेगा. वहीं अधूरे पड़े कुंभ द्वार का निर्माण कार्य बरौनी थर्मल महाप्रबंधक के सौजन्य से युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.

क्या कहा बरौनी सीओ ने :कल्पवास क्षेत्र में कार्यों की प्रगति पर बरौनी सीओ अजय राज ने संतोष जताते हुए कहा कि मेला को व्यवस्थित करने का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. अभी तक प्राप्त सौ से अधिक खालसाओं के आवेदन पर उन्हें जगह आवंटित कर दी गयी है. घाटों का निर्माण, समतलीकरण और सफाई कार्य कराया जा रहा है.
होटलों को एक लाइन में व्यवस्थित कर दिया गया है तथा सीढ़ी घाट के ऊपर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. मेला शुरू होने से पहले सारी चीजों को व्यविस्थत कर लिया जायेगा. शौचालय और बिजली की समुचित व्यवस्था कल से दिखने लगेगी. मुखिया रंजीत कुमार अपनी निगरानी में सिमरिया को अध्यात्मिक नगरी के रूप में व्यवस्थित कराने में प्रशासन के साथ लगे हुए हैं.
छह अक्तूबर से देव दीपावली तक होगी महा आरती :राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया घाट पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित की जानेवाली गंगा की महाआरती छह अक्तूबर से शुरू होकर देव- दीपावली तक चलेगी. कुंभ सेवा समिति के सचिव रामाशीष सिंह ने बताया कि इस बार गंगा महाआरती को भव्य रूप देने के लिए समिति की तैयारी चल रही है. महाआरती के मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
सर्वमंगला आश्रम द्वारा होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन:तुलार्क महाकुंभ योग एवं कार्तिक मास कल्पवास के पावन अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. स्वामी चिदात्मनजी महाराज के नेतृत्व में तीन वृहत परिक्रमा के अलावा राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति दिवस, महाकवि विद्यापति स्मृति दिवस ,कालिदास जयंती सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा. वहीं महाकुंभ पर तीन शाही स्नान सिमरिया घाट से सिमरिया धाम की यात्रा को पूर्णता प्रदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें