सत्यम को मिला मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार
Advertisement
डकवर्थ िनयम के आधार पर बरौनी की टीम विजयी
सत्यम को मिला मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट का फाइनल मैच नागदाह बरौनी के बीच खेला जायेगा बेगूसराय : स्व सुधीर राय शर्मा त्रिकोणीय शृंखला का तीसरा मैच गुरुवार को खेला गया, जिसमें बरौनी रिफाइनरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआरसीसी की टीम ने […]
टूर्नामेंट का फाइनल मैच नागदाह बरौनी के बीच खेला जायेगा
बेगूसराय : स्व सुधीर राय शर्मा त्रिकोणीय शृंखला का तीसरा मैच गुरुवार को खेला गया, जिसमें बरौनी रिफाइनरी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआरसीसी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 129 रन बनाया. जिसमें बरौनी की टीम ने छह ओवर में 1 विकेट खो कर 24 रन बनाये थे. बारिश हो जाने पर मैच आगे नहीं होने के कारण डकवर्थ लुईस के नियम से बरौनी ने यह मैच सात रनों से जीत लिया. बरौनी रिफाइनरी की टीम की ओर से सत्यम ने शानदार 79 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाये. सत्यम को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया.
22 सितंबर सुबह नौ बजे से इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच नागदाह क्रिकेट क्लब बेगूसराय और बरौनी क्रिकेट क्लब बरौनी के बीच खेला जायेगा. मौके पर आयोजक लाल बाबू, संजय सिंह(बरौनी), नौशाद, जिला पार्षद सिकंदर अली मौजूद थे. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उनके साथ बेगूसराय क्रिकेट टीम के कप्तान प्रेमरंजन पाठक बेगूसराय जिले के क्रिकेट खिलाड़ी दिलजीत कुमार एवं मो शकील मौजूद थे. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बरौनी में अंडर-17 क्रिकेट त्रिकोणीय शृंखला खेली जा रही है. कई ऐसे छोटे-छोटे बच्चे हैं जो पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement