बेगूसराय : अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार, राज्य किसान सभा अखिल भारतीय कृषक खेत मजदूर संगठन की ओर से समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा को मत दिया. लेकिन अवसरवादी का परिचय देते हुए नीतीश कुमार उसी भाजपा की गोद में जा बैठे. माले के सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार देश को सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है. पूंजीपतियों के हित में किसानों के भूमि अधिकार आंदोलन का दमन कर रही है.
प्रदर्शनकारियों को वकील महतो, रवींद्र सिंह, चंद्रदेव वर्मा, मुक्तिनारायण सिंह, नूर आलम, राजेश श्रीवास्तव, रामबाबू पासवान, प्रताप नारायण सिंह, मो उस्मान, जयप्रकाश यादव आदि ने संबोधित किया. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता बैजू सिंह बिहार राज्य किसान सभा के विद्यानंद यादव, अखिल भारतीय कृषक खेत मजदूर संगठन के धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्ष मंडली ने कार्यक्रम का संचालन किया. 10 सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया.