बरौनी थर्मल से विद्युत उत्पादन की कवायद शुरू
Advertisement
बरौनी थर्मल की इकाई छह और आठ को किया गया लाइट अप
बरौनी थर्मल से विद्युत उत्पादन की कवायद शुरू 5308 करोड़ की लागत से चल रहा है काम बरौनी (नगर) : बरौनी थर्मल से विद्युत उत्पादन की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत बरौनी थर्मल प्रतिष्ठान की इकाई संख्या छह और एक्सटेंशन प्रोजेक्ट की इकाई संख्या आठ को मंगलवार के दिन लाइट अप […]
5308 करोड़ की लागत से चल रहा है काम
बरौनी (नगर) : बरौनी थर्मल से विद्युत उत्पादन की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसी के तहत बरौनी थर्मल प्रतिष्ठान की इकाई संख्या छह और एक्सटेंशन प्रोजेक्ट की इकाई संख्या आठ को मंगलवार के दिन लाइट अप किया गया. बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता अरुण कुमार सिन्हा ने लाइट अप संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उत्पादन से पूर्व इकाई संख्या छह और आठ के ब्यालर की टेस्टिंग के तहत केमिकल क्लिनिंग कार्य के लिए दोनों इकाई को लाइट अप किया गया है. करीब एक महीना तक अभी ऐसे कई टेस्टिंग किये जायेंगे.उसके बाद व्यावसायिक विद्युत उत्पादन शुरू संभव हो पायेगा.
इसके पूर्व दोनों इकाई के ब्यालर को टेस्टिंग के लिए जून-जुलाई में लाइट अप किया गया था. विदित हो कि बरौनी थर्मल की इकाई संख्या छह और सात का आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य भेल द्वारा वर्ष 2010 से सम विकास योजना के तहत करीब 600 करोड़ की राशि से किया जा रहा है.वहीं बरौनी के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट की 250-250 मेगावाट की दो इकाई का निर्माण भी भेल द्वारा करीब 5308 करोड़ की राशि से कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement