बखरी : बखरी- बेगूसराय मुख्य सड़क के गंगरहो पेट्रोल पंप एवं घाघरा चौक के बीच पुल के समीप रविवार रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने बखरी के एक हार्डवेयर व्यवसायी को लूट लिया. व्यवसायी सह भाजपा महादेव केसरी ने बताया कि अपनी दुकान के लिए बेगूसराय से हार्डवेयर सामान की मार्केटिंग कर लौट रहे थे .तभी गंगरहो पेट्रोल पंप एवं घाघरा चौक के बीच सुनसान जगह पर पीछा कर रहे मोटर साइकिल पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियाें ने गाड़ी को जबरन हथियार दिखाते हुए रोक दिया और पिस्तौल सटा कर सभी सामान निकलने को कहा. और 10 हजार नकदी, एक भर की सोने की चेन,
कुछ जरूरी कागजात समेत होंडा ड्रीम ब्लैक रेड कलर की मोटर साइकिल लूट ली. व्यवसायी ने कहा कि सप्ताह में दो -तीन दिन मार्केटिंग करने के लिए बेगूसराय जाते हैं. लूटपाट के बाद सभी अपराधी मंझौल की ओर भाग निकले. उन्होंने बताया कि संयोगवश मेरा मोबाइल नही लिया. घटना के तुरंत बाद घटना के बारे में बखरी पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. इस मामले में थानाध्यक्ष ने कांड संख्या 210 /17 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.