कार्यक्रम .बीहट मध्य विद्यालय में एचपीसीएल ने की प्रतियोगिताएं
Advertisement
भाषण में पूजा रही प्रथम
कार्यक्रम .बीहट मध्य विद्यालय में एचपीसीएल ने की प्रतियोगिताएं क्विज में आठवें वर्ग की छात्रा सोनाली कुमारी को मिला प्रथम स्थान बरौनी (नगर) : बीहट मध्य विद्यालय में सोमवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कापाेरेशन लिमिटेड बरौनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. […]
क्विज में आठवें वर्ग की छात्रा सोनाली कुमारी को मिला प्रथम स्थान
बरौनी (नगर) : बीहट मध्य विद्यालय में सोमवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कापाेरेशन लिमिटेड बरौनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें विद्यालय के 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. क्विज में आठवें वर्ग की छात्रा सोनाली कुमारी, रितु कुमारी, सुमित कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं भाषण प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत करते हुए एचपीसीएल के डिपो प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि छोटे-
छोटे कदमों और प्रयासों से हम अपने आसपास की सफाई कर भारत को स्वच्छ बनाने के अभियान में महती भूमिका का निभा सकते हैं. इसके लिए आप बच्चों का मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है. जबकि सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि बच्चे अगर चाहें, तो जागरूक रहकर आधे से अधिक प्रदूषण की समस्या को दूर कर सकते हैं. वहीं विद्यालय प्रधान रंजन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु उपस्थित जन समुदाय से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपकी मदद के बिना यह कार्य असंभव है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है और मंदिर में सफाई के लिए सब को एक साथ मिल कर सहयोग करना होगा. कार्यक्रम को समाजसेवी रहवरे आलम, आकाश गंगा रंग चौपाल के संयोजक कुंदन कुमार, एचपीसीएल के विजय चौधरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनुपम कुमारी ने किया. वहीं मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक रवींद्र सिंह, विभा कुमारी, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, किरण कुमारी, रेवती कुमारी, नौशाबा खातून, मनोरमा कुमारी, विजय कुमार , कुणाल कुमार के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement