24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की सुरक्षा होगी पुख्ता

तेघड़ा : तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की सुरक्षा एवं दर्शकों की सुविधाओं के लिए ठोस व्यवस्था रहेगी. सभी मेला मंडपों एवं मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा पीएचसी द्वारा तीन स्थानों पर स्वास्थ्य उपचार शिविर केंद्र लगाया जायेगा. मेले से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा सभी जर्जर तार को बदलने […]

तेघड़ा : तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की सुरक्षा एवं दर्शकों की सुविधाओं के लिए ठोस व्यवस्था रहेगी. सभी मेला मंडपों एवं मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा पीएचसी द्वारा तीन स्थानों पर स्वास्थ्य उपचार शिविर केंद्र लगाया जायेगा. मेले से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा सभी जर्जर तार को बदलने का काम किया जायेगा. मेला अवधि में मेला परिसर में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

मेला समितियों के अनुरोध पर एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी हाइ मास्ट लाइटों को चालू करने, चलंत शौचालय, पानी टैंकर तथा अग्निशमन की व्यवस्था करेगी. उक्त निर्णय एसडीओ द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया. इस बैठक में भगवानपुर एवं मंसूरचक की मेला समितियों के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं तथा उनके समाधान की मांग की. संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ तथा थानाप्रभारी को इसके लिए अधिकृत किया गया. बैठक में एसडीपीओ बीके सिंह, बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीओ राजीव कुमार सिंह आिद थे.

भगवानपुर एवं मंसूरचक के बीडीओ, सीओ,डीसीएल आर खुर्शीद अहमद, ललन कुवंर उपस्थित थे. बैठक अनुमंडल कार्यालय भवन के सभागार में हुई. अध्यक्षता एसडीओ निशांत ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें