तेघड़ा : तेघड़ा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की सुरक्षा एवं दर्शकों की सुविधाओं के लिए ठोस व्यवस्था रहेगी. सभी मेला मंडपों एवं मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा पीएचसी द्वारा तीन स्थानों पर स्वास्थ्य उपचार शिविर केंद्र लगाया जायेगा. मेले से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा सभी जर्जर तार को बदलने का काम किया जायेगा. मेला अवधि में मेला परिसर में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
मेला समितियों के अनुरोध पर एसडीओ ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी हाइ मास्ट लाइटों को चालू करने, चलंत शौचालय, पानी टैंकर तथा अग्निशमन की व्यवस्था करेगी. उक्त निर्णय एसडीओ द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया. इस बैठक में भगवानपुर एवं मंसूरचक की मेला समितियों के पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं तथा उनके समाधान की मांग की. संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ तथा थानाप्रभारी को इसके लिए अधिकृत किया गया. बैठक में एसडीपीओ बीके सिंह, बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीओ राजीव कुमार सिंह आिद थे.