Advertisement
करेंट लगने से किशोर की मौत
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के कुरहा गांव में सोमवार को दोपहर बाद विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से कुरहा निवासी अमीर मल्लिक का 14 वर्षीय पुत्र राजा मल्लिक की मौत हो गयी. बालक की मौत से कुरहा मल्लिक परिवार में कोहराम मच गया और परिजन के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. […]
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के कुरहा गांव में सोमवार को दोपहर बाद विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से कुरहा निवासी अमीर मल्लिक का 14 वर्षीय पुत्र राजा मल्लिक की मौत हो गयी. बालक की मौत से कुरहा मल्लिक परिवार में कोहराम मच गया और परिजन के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि कन्या मध्य विद्यालय कुरहा के समीप सड़क के गड्ढे में टूट कर कर गिरे तार की चपेट में आ जाने से एक सूअर की मौत हो गयी, जिसे बाहर निकालने गया राजा भी करेंट की चपेट में आ गया और झुलस कर दम तोड़ दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बालक को उठा कर कुरहा बाजार के एक निजी क्लीनिक में ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व विभाग द्वारा तार जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया और विजली का तार भी गड्ढा में ही छोड़ दिया गया. कई बार तार जोड़ने की गुहार लगायी गयी, फिर भी नहीं जोड़ा गया, जो आज जानलेवा साबित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement