बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने सोमवार की रात में बारो कादिरचक गांव में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 125 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गया. शराब बरामदगी मामले में फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
फुलबड़िया के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बारो गांव में छापेमारी कर पांच कार्टन में रखा कुल 125 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में बारो निवासी राहुल कुमार सहित कुल तीन लोगों को नामजद किया गया है. फुलबड़िया पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकंप मच गया है.