बेगूसराय (नगर) : खेतिहर मजदूर यूनियन नेता राम सागर पासवान की हत्या बिहार व जिले में बढ़ रहे दलितों-महादलितों पर हमले की ही एक कड़ी है और यह कड़ी कैदरावाद से शोकाहरा होते मकसूदनपुर बलिया तक पहुंचती है. उक्त बातें माकपा नेता पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने माकपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि जिला माकपा के द्वारा 12 जून को कैदरावाद चौक पर हक अधिकार के लिए संघर्षशील नेता की शहादत पर संकल्प सभा आयोजित की जायेगी, जिसमें राज्य व केंद्र स्तरीय नेता भी शिरकत करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी -2 मधुरापुर बख्तर स्थान में नाबालिग लड़की के बलात्कार का आरोपित संगीन अपराध की घटना करने के बावजूद खुलेआम छुट्टा घूम रहा है. इतना ही नहीं मुकदमा की सूचिका और उसके परिवार को गवाह नहीं देने व मुकदमा उठा लेने की धमकी दे रहा है. जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों पर लगातार अत्याचार जारी है.
पीडीएफ के तहत मिलने वाली अनाज व केरोसिन गरीबों से छिन लेने की कोशिशें की जाने लगी है जिसकी शुरुआत सरकार केरोसिन वितरण बंद कर देने से किया है. इधर बिहार में भूदान की 22 लाख एकड़ पड़ी हुई है परंतु नीतीश सरकार उसे गरीबों में नहीं बांट रही है. उन्होंने कहा कि राशन-किरासन, भूमि सुधार लागू करने,अपराध पर लगाम लगाने व रामसागर पासवान के परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों के साथ 29 जून को माकपा के द्वारा जिला समाहरणालय पर व्यापक धरना प्रदर्शन का भी आयोजन करने जा रही है. इस मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह,रविंद्र प्रसाद सिंह, रानी सिन्हा, रामभजन सिंह, सुरेश यादव, सूर्य नारायण रजक, मो उस्मान,विनिताभ ,जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.