10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बेर्रा व नालंदा में चिरैया पर बराज बनकर लगभग तैयार, बोले संजय झा- मिलेगी सिंचाई की सुविधा

जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने नालंदा जिले में चिरैया नदी पर बराज और पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा बराज का निर्माण जल्द पूरा करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बुधवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण किया.

पटना. जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने नालंदा जिले में चिरैया नदी पर बराज और पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा बराज का निर्माण जल्द पूरा करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बुधवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण किया. दोनों बराज से करीब 5187 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी. मंत्री संजय कुमार झा ने नालंदा जिले के चंडी प्रखंड अंतर्गत दयालपुर के पास मुहाने-चिरैया नदी जोड़ योजना के तहत निर्मित बराज का स्थल निरीक्षण किया.

बराज का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है

बराज का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है. जल संसाधन मंत्री ने इसे एक सप्ताह के अंदर लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार कर लेने सहित कई निर्देश दिये. इस मौके पर पत्रकारों से मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इंट्रालिंकिंग ऑफ रीवर्स का कॉन्सेप्ट बिहार ने ही दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश के अंदर की छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़कर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के साथ-साथ बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से काम कर रहा है.

चेक डैम के स्थान पर नये बराज का निर्माण

मुहाने-चिरैया नदी जोड़ से चंडी प्रखंड में करीब दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा फिर से स्थापित हो सकेगी. मुहाने नदी से करीब 1.5 किमी की दूरी पर चिरैया नदी बहती है. उस पर पहले से एक चेक डैम बना था, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में था. जल संसाधन विभाग ने इस चेक डैम के स्थान पर नये बराज का निर्माण कराया है, जो लगभग पूर्ण हो गया है. स्थल निरीक्षण के दौरान मौजूद पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह व जदयू जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर सहित जल संसाधन विभाग के कई वरीय अधिकारी और अभियंता मौजूद थे.

बेर्रा बराज का निर्माण 15 अगस्त से पहले पूरा करें

मंत्री संजय कुमार झा ने पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में दरधा नदी पर बेर्रा बराज का निर्माण 15 अगस्त से पहले पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि इससे करीब 3187 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने मसौढ़ी प्रखंड में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दरधा नदी पर बेर्रा बराज का निर्माण कराया है. इसके बायें मुख्य नहर की लंबाई आठ किमी है, जबकि इससे निकलने वाली लघु नहर की लंबाई भी आठ किमी है.

बेर्रा बराज से 3187 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई की सुविधा

इससे मसौढ़ी प्रखंड के महुआ बिगहा गांव से बढ़नी गांव तक अनेक गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. वर्तमान में दरधा नदी में बाढ़ के दौरान अधिक पानी आने से इस चैनल से सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पाती है, लेकिन बाढ़ समाप्त होते ही सिंचाई कार्य बाधित हो जाता है. इस महत्वपूर्णसिंचाई योजना से मसौढ़ी प्रखंड के बेदरी बिगहा, बलैठा, बेर्रा, गेलहा बिगहा, नदौल, बहादुर बिगहा, रेमन, जेलल बिगहा, सगुनी, पकरी, शेखपुरा, गुलरिया बिगहा और बोर्नी आदि ग्रामों में लगभग 3187 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel