बौंसी. अवैध बालू खनन को लेकर बौंसी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि थाना क्षेत्र के मडुआवरण गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र हरि किशोर यादव को बौंसी बाजार के सीएनडी हाई स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी बालू तस्करों को मदद करने का काम करता था. गलत तरीके से लाये जा रहे बालू में तस्करों को पुलिस से बचाने में यह सक्रिय रहता था. संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने बालू तस्कर को लॉजिस्टिक सपोर्ट, जानकारी तथा सुरक्षा मार्ग प्रदान किए थे. हालांकि उसने स्वयं सीधे तौर पर खनन नहीं किया, लेकिन उसकी सहायता के कारण तस्करी गतिविधि को बढ़ावा मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

