18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्टी स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाएं कार्यकर्ता : रामनारायण

भाजपा की बैठक नगर-मंडल कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक में छह अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की तैयारी पर चर्चा की गयी.

प्रतिनिधि, बांका. भाजपा की बैठक नगर-मंडल कार्यालय में शुक्रवार को हुई. बैठक में छह अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की तैयारी पर चर्चा की गयी. मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि दोनों कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस आयोजन हर बूथ पर होगा. पार्टी के बूथ अध्यक्ष के आवास पर पार्टी का झंडा फहराएंगे. कहा कि कार्यकर्ता की बदौलत आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. उन्होंने मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी तय की. कहा कि पार्टी स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में मनाना है. साथ ही 14 अप्रैल को डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती को भी विशेष रूप से मनायी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से नगर अध्यक्ष विकास चौरसिया व मंडल अध्यक्ष संजय मरांडी ने की. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजय दास, महेश गुप्ता, सुरेश चैधरी, महामंत्री मुकेश सिन्हा, पंकज घोष, उज्ज्वल सिन्हा, उपाध्यक्ष मनमोहन दास, डॉली गुप्ता, हेमलता झा, भारती ठाकुर, संजय झा, पंकज दास, राहुल गुप्ता, गोकुल मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel