धोरैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में बुधवार को नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रंजू देवी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्यामसुंदर दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह स्वास्थ्य पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने कहा कि यदि देश की महिलाएं स्वस्थ होगी तो पूरा देश स्वस्थ रहेगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए सरकार की योजनाएं चल रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह पखवाड़ा सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर मनाया जा रहा है. इसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, जटिल प्रसव की विशेष जांच, एनीमिया तथा पोषण एवं महामारी स्वच्छता जागरूकता, बच्चों और महिलाओं का निशुल्क टीकाकरण, पैथोलॉजी जांच, परिवार नियोजन परामर्श, आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाना जैसे कार्य शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला, बीसीएम उद्धव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

