14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में महिला की हत्या, पति व दो पुत्र घायल

जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के तेलियाडीह गांव में जमीनी विवाद में एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गयी.

पुलिस ने नामजद अभियुक्त बिट्टू शर्मा को किया गिरफ्तार

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरामा पंचायत के तेलियाडीह गांव में जमीनी विवाद में एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. जबकि मृतका के पति व दो पुत्रों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मृतका की पहचान तेलियाडीह गांव निवासी भगत शर्मा की पत्नी अरुणा देवी के रूप में हुई है. वहीं मारपीट कांड में पति भगत शर्मा एवं दो पुत्र हीरालाल शर्मा व चंद्रशेखर शर्मा गंभीर रूप से घायल है. जख्मी पति की स्थिति काफी चिंताजनक बतायी जा रही है. मारपीट का कारण सहोदर भाईयों के बीच पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट कांड के नामजद अभियुक्त बिट्टू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट कांड के बाद जख्मी भगत शर्मा व उसकी पत्नी अरुणा देवी को सदर अस्पताल बांका से मायागंज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान अरुणा देवी की मौत हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जमीनी विवाद में भगत शर्मा के भाई जगत शर्मा व भतीजे ने मारपीट की है. दोनों भाइयों के बीच कई बार भूमि विवाद को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी, दोनों के बीच मुकदमा भी चल रहा है. गुरुवार को जमीन की घेराबंदी के दौरान दोनों पक्षों के बीच लोहे के रॉड से हुई मारपीट में भगत शर्मा के पक्ष के चार लोग जख्मी हुए थे, जिसमें एक जख्मी अरुणा देवी की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की. इस मामले में मृतका के पुत्र चंद्रशेखर शर्मा ने अपने चचेरे भाई बिट्टू कुमार शर्मा सहित कुल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त बिट्टू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel