अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मार्ग पर गोपालपुर मोड़ के समीप बाइक से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी. घायल महिला कापरीचक गांव के संतोष कापरी की पत्नी रजिया कुमारी ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर मकनपुर जा रही थी. गोपालपुर गांव के समीप पहुंचते ही एक बाइक चालक आया उसकी बाइक पर स्टेंड फैन था. उस स्टेंड फैन से वह टकरा गया तथा बाइक से गिर कर जख्मी हो गया. घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

