अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने एक महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी गनोड़ी दास की पत्नी प्रमिला देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा ने किया. जख्मी महिला ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपनी बकरी को घर के समीप खुंटे में बांध दिया था. तभी पड़ोसी पारो दास जबरन उनके खुंटे में बंधी बकरी खोलकर भगा दिया. जब वह पारो दास के घर बकरी खुंटे से भगाने के संबंध में पूछताछ करने गयी तो पारो दास, उनकी पत्नी आशा देवी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

