29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड जवान की मौत पर पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

भलजोर चेक पोस्ट पर ट्रक के रौंदने से होमगार्ड जवान की मौत के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

शनिवार देर शाम चेक पोस्ट पर ट्रक के रौंदने से हुई थी मौत

बौंसी. भलजोर चेक पोस्ट पर ट्रक के रौंदने से होमगार्ड जवान की मौत के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की पत्नी बीना देवी ने इस मामले में बौंसी थाने में आवेदन देकर जब्त किये गये गिट्टी लदे ट्रक के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित चालक को शनिवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. बौंसी पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी तिलैया गांव निवासी श्याम लाल यादव के पुत्र मुन्ना यादव को रविवार को जेल भेज दिया है. मालूम हो कि शनिवार की देर शाम भलजोर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान बेलहर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी धथुरी यादव का पुत्र योगेंद्र यादव जयपुर थाना क्षेत्र के सहदेवा नवाडीह निवासी बाबूलाल टुडू का पुत्र लाल जी टुडू और अशोक महल्दार ड्यूटी पर तैनात थे. इन लोगों के द्वारा शराब की सूचना पर नारियल लदे मिनी ट्रक को रुकवाया गया था ताकि उसकी तलाशी ले सकें. इसी बीच पीछे की ओर से गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रक ने नारियल लदे मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी थी. घटना में नारियल लदा ट्रक आगे रखे पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए योगेंद्र यादव और लालजी टुडू को रौंदते हुए निकल गया था. घटना में योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दूसरा जवान जख्मी हो गया था. सड़क के दूसरी तरफ खड़ा जवान घटना में बाल-बाल बच गया. देर रात एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, एसडीपीओ कुमारी अर्चना के साथ-साथ बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान और बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी रेफरल अस्पताल में मौजूद रहे. रात्रि करीब 1 बजे के बाद मृतक के परिजन बेलहर से रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया था. मामले में मृतक की पत्नी बीणा देवी ने गिट्टी लदे ट्रक चालक पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के साथ-साथ जानबूझकर पति को ट्रक से रौंद देने का आरोप लगाया है. थाना में कांड संख्या 155 /25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक को जेल भेजने के साथ मामले की पड़ताल की जा रही है.

जख्मी का अस्पताल में हुआ इलाज

चेक पोस्ट पर तैनात दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी उत्पाद विभाग के होमगार्ड जवान लाल जी टुडू का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. जहां जख्मी जवान से एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और एसडीपीओ कुमारी अर्चना के द्वारा अकेले में आवश्यक पूछताछ की गयी और घटना के संबंध में व्यापक जानकारी ली गयी. जख्मी के परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंच गये थे. इलाज के बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel