13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदार महोत्सव में खेल, संस्कृति व परंपरा का संगम

मंदार महोत्सव को और अधिक भव्य, आकर्षक व जनसहभागिता से भरपूर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

डीएम के निर्देश पर तैयारियां युद्ध स्तर पर, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बौंसी. मंदार महोत्सव को और अधिक भव्य, आकर्षक व जनसहभागिता से भरपूर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के इस महोत्सव में परंपरागत कार्यक्रमों के साथ-साथ विविध खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है, इससे युवाओं और खिलाड़ियों को विशेष मंच मिलेगा. डीएम नवदीप शुक्ला के स्पष्ट निर्देश पर सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं. डीएम ने शारीरिक शिक्षा के अधीक्षक और कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बौंसी को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से सीएनडी खेल मैदान पर 14 से 17 जनवरी तक खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन अब तक खेल मैदान की समतलीकरण और साफ सफाई का कार्य नहीं किया गया है. डीएम के द्वारा मामले में खेद प्रकट करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को 13 जनवरी तक संपूर्ण तैयारी करने का निर्देश दिया है, जबकि शारीरिक अधीक्षक को सभी प्रखंडों के विद्यालय के प्रतिभागी खिलाड़ियों को मंदार खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को सूचित करने का निर्देश दिया है. तैयारियां युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है, ताकि महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. महोत्सव के अंतर्गत बालक बालिका का शतरंज, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कुश्ती, कबड्डी, कराटे, रस्सा कसी, बालक के लिए फुटबॉल पतंगबाजी सहित अन्य पारंपरिक व आधुनिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होगा. मुख्य रूप से शतरंज खेल भवन सह व्यायाम शाला बांका, बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम बांका में होगा, जबकि अन्य खेल सीएनडी खेल मैदान पर आयोजित किया जायेगा. इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागी भाग लेंगे. विजेता खिलाड़ियों को प्रशासन की ओर से पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel