बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव में गर्म पानी गिरने से एक 14 माह का बच्चा गंभीर रूप से झूलस गया. घटना के बाद परिजनों ने बच्चों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार पोखरिया गांव निवासी रोहित यादव का पुत्र आशीष कुमार घर में खेल रहा था. जबकि घर के आंगन में एक बर्तन में गर्म पानी रखा हुआ था. जिसे बच्चे ने जाकर पकड़ लिया और गर्म पानी उसके शरीर पर गिर गया. इससे बच्चा झूलस गया. — ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान बांका. सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने गांधी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालक से जुर्माना वसूला. खासकर बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध दस्तावेजों के अभाव और ओवरलोडिंग जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गयी. इसके साथ लोगों को जागरूक किया गया. इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जांच अभियान चलाकर करीब 29 हजार जुर्माना ऑनलाइन काटा गया है. — मेंटेनेंस का पैसा नहीं देने पर दो गिरफ्तार बांका. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कल्याणपुर गांव निवासी विभूति कापरी व पड़रिया गांव निवासी प्रफुल कुमार के विरुद्ध कोर्ट में मेंटेनेंस का मामला दर्ज है. इसमें उक्त दोनों व्यक्ति ने कुछ दिनों से पीड़िता को मेनटेनेंस का पैसा देना बंद कर दिया था. इस मामले में न्यायालय के द्वारा वारंट जारी हुआ था और दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया. — फरार चल रहे वारंटी गिरफ्तार, जेल बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मोहल्ला से पुलिस ने दो फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जगतपुर निवासी सुबोध कुमार राय व रंगनिया गांव निवासी पिंटू कुमार के विरुद्ध थाना में अलग-अलग मामला दर्ज है. प्राथमिकी के बाद से दोनों अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

