विज्ञापनदाता- फोटो 9 बांका 05-जनसंपर्क करते राजद नेता व अन्य . अमरपुर. राजद के वरीय नेता संजय चौहान ने मंगलवार को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अमरपुर विधानसभा अंतर्गत अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया, अमरपुर बाज़ार, महौता, बादशाहगंज, गोपालपुर व डुमरिया सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याएं भी सुनी. मौजूद ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क, पानी, शिक्षा और रोजगार की समस्याओं को रखा. मौके पर उन्होंने समस्याओं का जल्द ही सामाधान करने का अश्वासन दिया. उन्होंने आमजनों से अशीर्वाद मांगा. कहा कि अमरपुर में लंबे समय से विकास रुका हुआ है. अब यहां की जनता बदलाव चाह रही है. जनता की उम्मीदों और अधिकारों की लड़ाई मेरी प्राथमिकता है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, युवाओं के लिए रोजगार और हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना ही मेरा संकल्प है. उन्होंने कहा कि जनता का जो विश्वास और समर्थन मिल रहा है, वही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है और इसी आशीर्वाद के बल पर अमरपुर में नया इतिहास लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

