धोरैया. अधिकार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बटसार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में वित्तीय अनियमितता व कार्य में लापरवाही को लेकर देवडांड की सीएम प्रीति को चेतावनी पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में कार्य का प्रगति का भ्रमण 8 सितंबर तथा 9 सितंबर को सीएलएफ,बीपीआईयू,जिला जीविका कर्मी के भ्रमण के दौरान पाया गया कि अपने कार्यक्षेत्र में दीदीयों से 200 से 1000 रुपए तक की वसूली कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण दीदीयों ने मौखिक एवं लिखित शिकायत प्राप्त हुई है.यह वित्तीय अनियमितता परिलक्षित करती है.इसलिए 10 सितंबर को प्रातः दस बजे तक अधिकार जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बटसार कार्यालय में स्वयं उपस्थिति दर्ज करें. अन्यथा विधि संगत कारवाई की जायेगी. इस संबंध में जीविका बीपीएम शबाना प्रवीण ने बताया कि सीएलएफ द्वारा देवदांड की सीएम को नोटिस देकर बुलाया गया है. इसके उपरांत कारवाई की जायेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में किसी भी तरह की कोई भी राशि नहीं देने की बात कही.कहा कि अगर कोई योजना के लाभ दिलाने के एवज में पैसा मांगते हैं तो उसकी सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

