धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा शंभुगंज. शंभुगंज बाजार में स्टेट बैंक के समीप लगे बाइक को चोरी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर करसोप गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास पकड़ लिया. इसके बाद पहले तो पकड़े गये युवक की जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया. पकड़ा गया युवक मुंगेर जिले के टेटिया बंबर निवासी नीतीश कुमार पिता दीपक सिंह बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के विरनौधा गांव निवासी दिलखुश कुमार अपनी बाइक से घरेलु सामाग्री की खरीदारी करने बाज़ार आया था. बाइक को स्टेट बैंक के समीप खड़ी कर एक दुकान में बैठकर नाश्ता करने लगा. इसी बीच एक युवक शातिराणा अंदाज में बाइक चोरी करने को लेकर बाइक में चाभी लगाया, जिसे देखकर युवक शोर मचाते हुए दौड़े तो बाइक चोरी कर रहे युवक करसोप गांव की ओर भाग निकला. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर उस युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहले तो जमकर धुनाई की. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक मुंगेर जिले के टेटिया बंबर गांव निवासी नीतीश कुमार पिता दीपक सिंह हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गये युवक का सत्यापन करने के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

