34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लेयर की सुरक्षा में वज्रगृह, चार जून को फैसला

चार जून को फैसला

प्रतिनिधि, बांका. बांका लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी. शुक्रवार की शाम मतदान संपन्न होने के बाद से मुख्यालय स्थित पीबीएस कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय में बने वज्रगृह में इवीएम जमा करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. दोनों वज्रगृह के पास देर रात तक चुनाव कर्मियों की भीड़ लगी रही. यहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है. वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था में तीन लेयर की सुरक्षा प्रदान की गयी है. 24 घंटा सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने बताया कि वज्रगृह को तीन लेयर की सुरक्षा दी गयी है. वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था में 90 जवानों की तैनाती की गयी है. जिसमें 30 सीआइएसएफ, 30 बिहार पुलिस व 30 डीएपी के जवान शामिल है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है. यहां लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के जरिए प्रत्याशी वज्रगृह को भी देख सकते है. कंट्रोल रुम व प्रत्याशियों के बैठने के लिए जगह निर्धारित की गयी है. जानकारी के अनुसार पीबीएस कॉलेज में बने वज्रगृह में अमरपुर, बांका, बेलहर व कटोरिया एवं केंद्रीय विद्यालय व छात्रावास में धोरैया व सुल्तानगंज विधानसभा का इवीएम सुरक्षित रखा गया है. मतदान संपन्न कराने के बाद इवीएम के साथ पहुंचे मतदान कर्मियों ने आवश्यक प्रपत्रों के साथ वज्रगृह में नियुक्त पदाधिकारियों को इवीएम सुपुर्द किया. सुरक्षा की व्यवस्था अंदर से लेकर बाहर तक में व्यापक स्तर पर है. यहां पर किसी को भी बिना अनुमति के जाने की इजाजत नहीं है. मालूम हो कि मतगणना परिणाम आगामी 4 जून को घोषित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें