अमरपुर. थाना क्षेत्र के राजापुर प्रतिबंधित घाट से दारोगा राहुल कुमार द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि अवैध खनन रोकने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न अवैध घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि राजापुर अवैध बालू घाट से माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर उक्त घाट पर छापेमारी की गयी. पुलिस वाहन को आता देख बालू लदी दो ट्रैक्टर के चालक अपनी वाहन मौके पर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस ने मौके से दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व अज्ञात चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है