बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कटोरिया थाना अंतर्गत करझौसा के समीप बाइक सवार भोरसार गांव निवासी प्रकाश कुमार रजक को 12.150 लीटर शराब व बेलहर गिद्दा नहर के समीप बाइक सवार करमा बहियार निवासी गोलू मुर्मू उर्फ गुल्लू मुर्मू को 32 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही दमजोर नहर के समीप से हरियासी निवासी अशोक तांती को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. धोरैया चेक पोस्ट पर महुआ चकराती निवासी हीरो गोस्वामी को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बांका थाना अंतर्गत विजयनगर रेलवे लाइन के समीप से उत्पाद थाना में दर्ज अभियोग अप्राथमिकी संख्या 71/2025 में जब्त बाइक मालिक हंसडीहा बनियारा निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे शराब सेवन के आरोप में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

