बाराहाट. थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान घर में घुसकर मारपीट करने और मारपीट के दौरान गले में पहने हुए सोने का चैन छीन लिए जाने को लेकर पीड़ित पक्ष के इस्लाम ने गांव के ही सद्दाम, छोटू, बीबी सिनार एवं बीबी दुलारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष के बीबी साहिबा ने गांव के मिहनाज, तबस्सुम, हिना, आसिफ, मनान को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

