बौंसी. बाल विकास परियोजना कार्यालय बौंसी के द्वारा दो कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र, सदर अस्पताल बांका में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. जानकारी देते बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी ने बताया कि डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में कुपोषण उन्मूलन के उद्देश्य से लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला पर्यवेक्षिका अंजू कुमारी और संयुक्ता कुमारी के द्वारा अंगारु जबड़ा व चिलकारा पंचायत से दो कुपोषित बच्चे की जांच की गयी थी. इसके बाद उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं दिलाने के लिए त्वरित कदम उठाया गया. सीडीपीओ ने आमजन से अपील किया है कि यदि उनके आसपास कोई बच्चा कुपोषण से प्रभावित हो तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, महिला पर्यवेक्षिका या परियोजना कार्यालय को दें. लोगों के जागरूकता और सहयोग से ही कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

