शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के दिशा पब्लिक स्कूल शंभुगंज में छुट्टी होने के बाद खेलने के क्रम में सात वर्षीय एक छात्र रौनक कुमार स्कूल परिसर में ही गिरकर जख्मी हो गया. घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने उसे इलाज पहले फस्ट एड इलाज कराया और फिर परिजनों को बुलाकर सुपूर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार, ढाड़ी पकरिया गांव के लक्ष्मण रजक का पुत्र रौनक कुमार प्रथम वर्ग में पढ़ता है, जो स्कूल के छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण करता था. इस दौरान स्कूल में छुट्टी होने के बाद विद्यालय परिसर में ही खेल कूद करने के क्रम में वह गिरकर चोटिल हो गया. इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन के द्वारा पहले इलाज कराया गया और फिर परिजनों को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों ने बताया कि चोट लगने के कारण ज्यादा तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसे तारापुर के निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया हैं. दिशा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विवेकानंद विवेक ने बताया कि इसमें किसी छात्र-छात्राओं की गलती नहीं हैं. बच्चा खुद खेलने के क्रम में गिर पड़ा और चोटिल हो गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

