20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने टोटो में पीछे से मारी टक्कर, तीन महिलाएं हुई घायल

ट्रक ने टोटो में पीछे से मारी टक्कर, तीन महिलाएं हुई घायल

गंवाली पूजा में शामिल होने सुपाहा व तुलसीवरण आ रही थी महिलाएं कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर मथुरा मोड़ के समीप मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक के धक्के से टोटो पर सवार तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. दुर्घटना में घायल सभी लोग गंवाली पूजा में शामिल होने अपने-अपने मायके सुपाहा व तुलसीवरण गांव आ रही थी. मथुरा मोड़ के समीप ट्रक के चालक ने पीछे से टोटो में टक्कर मार दी. जिससे टोटो असंतुलित होकर सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बांका थाना क्षेत्र के गोहकारा गांव निवासी दशरथ दास की 18वर्षीया पत्नी बबीता देवी, कुसुमजोरी गांव निवासी तिरगुन दास की 13वर्षीया पुत्री रजनी कुमारी एवं अमजोरा गांव निवासी तेजो दास की 32वर्षीया पत्नी सविता देवी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में कुसुमजोरी गांव निवासी तिरगुन दास की पत्नी देवकी देवी ने बताया कि वह अपनी दो पुत्रियों बबीता देवी व रजनी कुमारी के साथ कुरूमटांड़ गांव के समीप टोटो पर सवार होकर कटोरिया आ रही थी. वह तुलसीवरण गांव स्थित मायके में आयोजित गंवाली पूजा में शामिल होने आ रही थी. मथुरा मोड़ के निकट पीछे से टोटो में ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं जख्मी महिला सविता देवी ने बताया कि वह सुपाहा गांव स्थित अपने मायके गंवाली पूजा में भाग लेने जा रही थी. दुर्घटना की सूचना पर घायल महिलाओं के परिजन काफी संख्या में रेफरल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel