बांका. व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार निखिलेश त्रिपाठी, डीएलएसए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीजे वन अभिषेक कुमार भान, सीजेएम शैलेंद्र कुमार, मुन्सिफ प्रदुमन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार, क्षितिज अनुपम, मनोज कुमार, उमा कुमारी, नवनीत कुमार, जेजेबी नीलम कुमारी, सब जज तृतीय अविनाश कुमार आदि के द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. मौके पर जिला जज ने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है. प्रत्येक लोगों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. साथ ही जब तक पौधा पेड़ का रूप नहीं ले लेता है तब तक उसकी देखभाल भी आवश्यक है. इस मौके पर कोर्ट प्रबंधक प्रेमजीत शेखर व कर्मी कृष्ण कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है