पंजवारा. पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर पंजवारा पैक्स गोदाम के समीप शनिवार की शाम बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के किशनकोल गांव के उमेश राय पिता खुशीलाल राय, उदय कुमार पिता सुरेश राय और मिथिलेश कुमार पिता ओम राय बाइक से पंजवारा से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान धोरैया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर गश्ती पर तैनात पंजवारा थाना के एसआई विनय कुमार साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंजवारा पहुंचाया. वहां चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

