25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखर में स्नान के दौरान पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, कोहराम

थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ेल गांव के उत्तर दिशा स्थित हातखां पोखर में स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी.

मृतकों में एक लड़की भी शामिल

अमरपुर. थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ेल गांव के उत्तर दिशा स्थित हातखां पोखर में स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. मृतक बच्चों में थाना क्षेत्र के गंगापुर गढ़ेल गांव निवासी हीरा लाल दास का पुत्र धर्मेंद्र कुमार (13), फंटुश दास का पुत्र अमरजीत कुमार (07) व मुकेश दास की पुत्री स्वीटी कुमारी (10) शामिल है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि मृतका स्वीटी प्रोन्न मध्य विद्यालय गंगापुर गढ़ेल में छठी कक्षा की छात्रा, मृतक धर्मेंद्र कुमार आठवीं कक्षा एवं अमरजीत कुमार द्वितीय कक्षा में पढ़ाई करता था. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तीनों बच्चे अपने घर से बकरी चराने के लिए गांव के बगल स्थित हातखां पोखर गये थे. इसी बीच तीनों बच्चे एक साथ पोखर में स्नान करने चले गये. गहरे पोखर में अत्याधिक पानी होने के कारण स्वीटी व अमरजीत डूबने लगे. पानी में डूबता देख दोनों को बचाने के लिए धर्मेंद्र भी गहरे पानी में चला गया, लेकिन तीनों में से किसी को तैरना नहीं आता था. अत्याधिक पानी होने के कारण तीनों बच्चे पानी में डूबने लगा. इसी बीच पोखर पर शोरगुल के दौरान मौजूद अन्य बच्चों सहित मवेशी चरा रहे गांव के सनोज दास, रुपेश कुमार, विभाष दास, उदय कुमार सहित अन्य पोखर पर पहुंचे और तीनों बच्चों को काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. इसी बीच सूचना मिलने पर परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गये, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, हालांकि परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ ज्योति भारती ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी होने पर अस्पताल परिसर में परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. तीनों मृतक परिजनों की दहाड़ से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. उधर मामले की जानकारी होते ही अमरपुर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. वहीं पंचायत के मुखिया निधि नेहा व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कापरी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये तत्काल आर्थिक मदद दी. साथ ही अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देते हुए पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की. उधर सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि मृतक परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel