अमरपुर.
मैनमा ओपी थान क्षेत्र के रानीकित्ता गांव के समीप पुलिस ने रविवार की रात कट्टा व कारतूस के साथ बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मैनमा ओपी में पदस्थापित दारोगा बबलू कुमार ने बताया कि रानीकित्ता गांव के समीप पुलिस वाहन को देखकर एक बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से भागने लगे. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलासी के दौरान एक युवक के पास एक कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मौके पर तीनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक को जब्त कर ली गयी है. उधर, ओपीध्यक्ष अयांश रंजन ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान क्षेत्र के रानीकित्ता गांव के समीप किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में फुल्लीडुमर गांव निवासी मिथुन देव, बेलसीरा गांव निवासी मिथुन कुमार तथा अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरिया गांव निवासी राहुल कुमार है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास को खगाला जा रहा है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

