पंजवारा. रमजान को लेकर फल व सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. दरअसल रमजान के महीने में फलों की खपत ज्यादा हो जाती है. ऐसे में डिमांड को देखते हुए व्यापारियों ने फलों के दामों में वृद्धि कर दी है, जिससे आम लोग परेशान हैं. फलों के दाम 30 फीसदी से 40 फीसदी तक महंगे हो गये हैं. फलों के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि होने से रोजेदारों में काफी निराशा देखी जा रही है. फल विक्रेताओं का कहना है कि विगत एक सप्ताह में फलों के दामों में वृद्धि हुई है. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार रमजान से पूर्व जहां केला 20 रुपये प्रति दर्जन था तो रमजान के शुरू होने के साथ केला 60 रुपये प्रति दर्जन हो गये. इसके साथ ही 60 रुपये किलो में बिकने वाला संतरा अब 130 रुपये किलो, 100 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अनार अब 140-160 रुपये प्रति किलो, 45 रुपये प्रति किलो बिकने वाला पपीता अब 90 रुपये प्रति किलो, 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अंगूर अभी 140 रुपये प्रति किलो, 100 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सेब अब 140 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है