अमरपुर. थाना क्षेत्र के कापरीचक गांव में बकरी भगाने के आरोप में एक युवक को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी प्रदीप कापरी का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डॉ.अपुर्व अमन सिंह ने किया. चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि सोमवार की संध्या गांव के ही शंकर यादव की बकरी उनके खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर रही थी. सूचना मिलने पर वह खेत पहुंचकर बकरी को खेत से भगा दिया. थोड़ी देर के बाद शंकर यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उनके खेत पर पहुंच गये तथा लाठी डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी युवक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

