कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ा गांव में मंगलवार की शाम मामूली बातों पर हुई कहासुनी के बाद महिलाओं के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष से शिवकांत शर्मा की 30वर्षीया पत्नी पाबी देवी जख्मी हो गई. जख्मी पाबी देवी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ नीतीश कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी पाबी देवी ने बताया कि महिलाओं की कान पीछे शिकायत की बात पर हुई बहस के बाद उसे लाठी-डंडे से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला ने गांव के ही शिबू शर्मा की पत्नी अर्चना देवी, छत्तीस शर्मा व पिंकी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

