बेलहर. राज्यस्तरीय टीम ने बेलहर प्रखंड के उर्वरक विक्रेता की दुकान की जांच की. इस क्रम में बेलहर बाजार के पांडेय कृषि केंद्र पर जांच टीम पहुंची. इसमें राज्य के संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार तथा उप कृषि निदेशक सरफराज शामिल थे. जांच के क्रम में दुकानदारों का लाइसेंस, बोर्ड, उर्वरक स्टॉक पंजी, भंडार के साथ-साथ बिक्री पंजी की जांच की गयी तथा दुकान पर उपस्थित किसानों से उर्वरक की उपलब्धता व कीमत के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. जांच के लिए आये पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के बाद भी खेती के समय में किसानों को उर्वरक नहीं मिलने तथा अधिक मूल्य पर उर्वरक मिलने की शिकायत पर जांच की जा रही है. इस मौके पर बीएओ संजय कुमार, कृषि समन्वयक हंसराज हंस, किसान सलाहकार मुकेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार पंडित, गिरीश कुमार, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है