प्रतिनिधि, बांका भाजपा नगर कार्यालय में बूथ सशक्तिकरण के निमित्त नगर के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. नगर अध्यक्ष विकास चौरसिया की अध्यक्षता में आयेाजित इस बैठक को संबोधित करते हुए सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं के बदौलत देश में पार्टी की सरकार चल रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास जारी है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को बूथ की इकाई को मजबूत करने के लिए योजना तैयार करना होगा. बूथ सशक्तिकरण का दायित्व सभी कार्यकर्ताओं पर है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. लाभुकों से मिलें. साथ ही ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने की पूरी जानकारी दें. नगर के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जाय. टोली के माध्यम से आमजनों से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 11 वर्षों की उपलब्धि को बताया जाय. पिछले दिनों सेना ने जो पराक्रम ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दिखाया है. उसके बारे में भी लोगों को बताएं. चुनाव जीतने का एक ही मंत्र है, बूथ को जीतें. इस मौके पर अजय दास, सुरेश चैधरी, सुनील चटर्जी, मुकेश सिंहा, कमल घोष, मनमोहन दास, पंकज घोष, उज्ज्वल सिन्हा , डॉली गुप्ता, भारती ठाकुर, रेखा बर्मा, संगीता देवी, शिबू सिंह, सौरभ झा, उत्तम राय , पंकज दास, माधव मंडल, नकुल साह, डॉ दिनेश झा, शैलेंद्र सिंह, कृष्णानंद रजक, नवनीत कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है